पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने प्रधानमंत्री इमरान खान और क्रिकेट प्रशासकों से यह कहते हुए मदद की गुहार लगाई है कि उनकी हालत ठीक नहीं है.
इंग्लैंड में एसेक्स के लिए खेलते हुए कनेरिया को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था. कनेरिया ने बयान में कहा है कि लंबे समय से वह पाकिस्तान और दुनिया भर में कई लोगों से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की गुजारिश की लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. इसके इतर ‘पाकिस्तान के कई अन्य क्रिकेटर्स के मामले सुलझाए गए.
बकौल कनेरिया, ‘ ‘मेरी हालत बहुत खराब है और मैंने पाकिस्तान और दुनियाभर में कई लोगों से मदद की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक मुझे कोई मदद नहीं मिली है.
हालांकि पाकिस्तान में कई क्रिकेटरों की समस्याओं को सुलझाया गया है. मैंने एक क्रिकेटर के नाते पाकिस्तान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मुझे इसका गर्व है.
मुझे लगता है कि इस वक्त पाकिस्तान के लोग मेरी मदद करेंगे. मुझे कई महान पाकिस्तानी और दुनियाभर के क्रिकेटर्स जिनमें प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हैं, से मुझे इस मुश्किल से बाहर निकालने के लिए मदद मांगी है.’