मोदी कैबिनेट से आज राम मंदिर ट्रस्ट को मंजूरी मिल गई है. इसका ऐलान संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ट्रस्ट के सदस्यों के नाम का भी ऐलान कर सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 87 दिन बाद इसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रस्ट में महंत नृत्य गोपाल दास को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
राम मंदिर ट्रस्ट में दिगंबर अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा और रामलला विराजमान तीनों से एक-एक सदस्य को शामिल किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार इस ट्रस्ट से अपने आपको लगभग अलग रखना चाहती है, इसलिए किसी पदेन अधिकारी को इसमें जगह मिलने की गुंजाइश कम लग रही है, हालांकि कुछ पूर्व नौकरशाह नामित हो सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal