विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से अपनी मुलाकात को बेहद संतोषजनक बताया है। इस दौरान हसीना को बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों देशों के बीच कोविड-19 के हालात में भी सीधा-संवाद सुनिश्चित करना चाहते हैं। दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के समापन पर श्रृंगला ने बताया कि भारत और बांग्लादेश के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर एक खाका तैयार किया गया है। इसके अलावा, भारत अपने इस पड़ोसी देश की कोविड से निपटने के लिए वैक्सीन और दवाओं की उपलब्धता को लेकर भी जरूरी मदद मुहैया कराएगा।

सूत्रों का कहना है कि भारतीय विदेश सचिव श्रृंगला ने बुधवार को बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन से भी बातचीत की। इससे पहले, उन्होंने विगत मंगलवार को शेख हसीना से हुई मुलाकात में आपसी हितों से जुड़े सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की है। ध्यान रहे कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के न्योते पर ही दो दिन के लिए श्रृंगला बांग्लादेश पहुंचे थे। इस अघोषित यात्रा के दौरान उनका ज्यादा समय द्विपक्षीय व्यापारिक, द्विपक्षीय और चिकित्सा संबंधी हितों के मुद्दों पर चर्चा में गुजरा।
शेख हसीना ने इस बातचीत के दौरान रोहिंग्या शरणार्थियों का मुद्दा उठाया और आग्रह किया कि इनको जल्द से जल्द उनके देश म्यांमार सुरक्षित वापस भेजना सुनिश्चित होना चाहिए। इस बात की ओर भी इंगित किया गया कि पिछले कुछ समय में दोनों देशों ने भूमिगत जल के प्रावधानों को बेहतर किया है और एक कार्गो फेरी सेवा भी शुरू की है। दोनों देशों ने अखूरा और अगरतला रेल संपर्क मार्ग को जल्द अंतिम रूप देने की भी उम्मीद जताई है।
भारत और बांग्लादेश के कूटनीतिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर 1320 मेगावॉट का खुलना थर्मल प्लांट और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन अगले साल होगा। भारत, चीन के साथ बेहद तनावग्रस्त हालात को देखते हुए पड़ोसी देशों के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को नई धार देने की कोशिश तेजी से आगे बढ़ रही है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
