पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से पूरे देश मे आग लगी हुई है। अखिलेश इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने मंदसौर घटना को जोड़ते हुए कहा किसानों को गोलियों पर गोलियां मारी जा रही है।
इटावा की लॉयन सफारी में शुक्रवार को परिवार के साथ विजिट करने आए अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के समय किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही गई थी लेकिन आज तक किसी भी किसान का कर्जा माफ नही हो सका।
याद हो अखिलेश यादव ने पहले भी अपने ट्विटर अकाउंट से मध्यप्रदेश के किसानों के साथ हुई घटना को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था ‘कृषि लागत के डेढ़ गुने मूल्य व क़र्ज़ माफ़ी के झूठे वायदे किसानों की जान ले रहे हैं। कृषि क्रांति की जगह ‘किसान क्रांति’ …!