भारत के लिए खेलते हुए चावला ने पेशेवर क्रिकेट में सभी प्रारूपों में कुल 1000 से अधिक विकेट हासिल किए। चावला ने 2012 में अपने आखिरी मैच तक 6 साल में भारत के लिए 3 टेस्ट 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 43 विकेट लिए हैं।
भारत के दो बार के वर्ल्ड कप विजेता लेग स्पिनर पीयूष चावला ने शुक्रवार को पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर इसका एलान किया। पीयूष चावला ने साल 2012 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
36 साल के पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मैदान पर दो दशक से अधिक समय बिताने के बाद, इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है। भारत के लिए खेलने से लेकर 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने तक, इस अविश्वसनीय सफर का हर पल किसी वरदान से कम नहीं रहा। ये यादें हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी।
साल 2006 में किया डेब्यू
बता दें कि भारत के लिए खेलते हुए चावला ने पेशेवर क्रिकेट में सभी प्रारूपों में कुल 1000 से अधिक विकेट हासिल किए। चावला ने 2012 में अपने आखिरी मैच तक, 6 साल में भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 43 विकेट लिए हैं।
चार फ्रेंचाइजियों के लिए खेला आईपीएल
मार्च 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच में डेब्यू करके इतिहास रचा था। उस वक्त चावला की उम्र 17 वर्ष और 75 दिन थी और वे सचिन तेंदुलकर (16 वर्ष 205 दिन) के बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। पीयूष चावला ने चार फ्रेंचाइजियों ( PBKS, KKR, CSK और MI) के लिए आईपीएल खेला है।
आखिरी मैच में लिए चार विकेट
आईपीएल करियर में चावला ने 192 मैच खेले और192 विकेट हासिल किए। उनका आखिरी आईपीएल सीजन 2022-24 के बीच मुंबई इंडियंस के साथ रहा। पीयूष चावला ने नवंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए अपना अंतिम टूर्नामेंट खेला था। इस मैच में उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 4/12 की उम्दा गेंदबाजी की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal