Pixel 10 सीरीज लॉन्च से पहले सस्ता हो गया Google Pixel 8 Pro

 नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल आज से ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इंडिपेंडेंस डे सेल शुरू हो गई है, जिसमें कई स्मार्टफोन काफी ज्यादा सस्ते में मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए नया फोन लेने का शानदार मौका है।

जल्द ही गूगल अपनी नई पिक्सल 10 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है जिससे पहले गूगल के Pixel 8 Pro पर बड़ा डिस्काउंट मिल रह है। चाहे आप नए डिवाइस में अपग्रेड कर रहे हों या किसी खास को गिफ्ट देना चाहते हों सेल के दौरान Google Pixel 8 Pro पर मिल रही डील आपको एक बार जरूर चेकआउट करनी चाहिए।

Google Pixel 8 Pro पर डिस्काउंट ऑफर

गूगल के Pixel 8 Pro को भारत में कंपनी ने 1,06,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से सिर्फ 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस डिवाइस पर 47,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इतना ही नहीं HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए तो कंपनी इस फोन पर 7,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलावा आप ज्यादा डिस्काउंट के लिए अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज भी कर सकते हैं।

Google Pixel 8 Pro के स्पेसिफिकेशन  

गूगल के Pixel 8 Pro में आपको 6.7-इंच QHD+ डिस्प्ले मिलता है जिसके साथ डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट भी सपोर्ट करता है। साथ ही फोन में 2,400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है और यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें Tensor G3 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा फोन  5,050mAh की बैटरी, 30W वायर्ड चार्जिंग और 23W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 48MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com