बॉलीवुड में इन दिनों स्टार किड्स का जलवा है। हर रोज कोई न कोई लाइमलाइट में रहता है। चाहे वह शाहरुख के बेटे अबराम हों या फिर करीना और सैफ के लाडले तैमूर। हर दिन इन स्टार किड्स की तस्वीरें सुर्खियां बटोरती हैं और सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। अब ऐसे ही एक और स्टार किड की तस्वीर सामने आई है जिसकी क्यूटनेस को देखकर आप अबराम और तैमूर को भूल जाएंगे। जी हां, यह क्यूट बेबी कोई और नहीं बल्कि ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का बेटा रेयांश है। श्वेता तिवारी अक्सर अपने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। श्वेता ने अब एक और तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा ‘नन्हा यात्री’। बता दें कि वह इन दिनों इंग्लैंड में छुट्टियां बिता रही हैं। इससे पहले श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया जिसमें उनका बेटा सो रहा था।आपको बता दें कि, श्वेता तिवारी दूसरी बार मां बनी हैं। 27 नवंबर 2016 को श्वेता को बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने रेयांश रखा। रेयांश, श्वेता तिवारी और प्रोड्यूसर अभिनव कोहली के बेटे हैं।कुछ समय पहले खबर आई थी कि श्वेता और उनके पति अनुभव कोहली के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। दोनों में करियर को लेकर बहुत बहस होती है हालांकि अभिनव ने एक बयान में कहा कि उनके और श्वेता के बीच सब कुछ ठीक है।