एक समय था जब उर्मिला मातोंडकर का नाम बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में गिना जाता था। इस ‘रंगीला’ गर्ल ने साल 2016 में मोशिन अख्तर से शादी कर ली थी। इसके बाद वो पूरी तरह से लाइम लाइट से दूर हो गईं।
उर्मिला की आखिरी फिल्म साल 2008 में आई थी। इस फिल्म का नाम ‘एमी’ था। फिल्म में उर्मिला ने संजय दत्त के साथ काम किया था। अब 44 साल की उर्मिला 10 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं।
इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में उर्मिला ‘बेवफा ब्यूटी’ पर डांस करती नजर आएंगी। यह गाना 23 मार्च को रिलीज होगा। इस गाने को पावनी पांडे ने गाया है। पावनी पहले ही ‘लैला मैं लैला’ गाकर लोगों का दिल जीत चुकी हैं।
वैसे तो ‘ब्लैकमेल’ में कोई गाना नहीं है लेकिन फिल्म की कहानी बयां करने के लिए एक पर्फेक्ट गाने की जरूरत थी। इस गाने को देख दर्शकों को पुराने गाने की याद आ जाएगी। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।अभिनव ने कहा, ‘उर्मिला स्टार हैं वह आइटम गर्ल नहीं हैं। हमें एक परफॉर्मर चाहिए था, जिसका एक औरा हो। मुझे भरोसा है कि मैंने सही शख्स का चुनाव किया है। वह इस गाने के लिए फिट बैठती हैं।’ यह फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज होगी।