एजेंसी/ अमेरिका की बडी दवा कंपनी फाइजर ने अपने उत्पादों पर नियंत्रण करने का फैसला किया है ताकि उन्हें घातक इंजेक्शन में इस्तेमाल न किया जा सके।एक बयान जारी कर कंपनी ने कहा कि उसके उत्पाद मरीजों की जान बचाने के लिए हैं और किसी भी प्रकार की मौत की सजा देने के लिए उनके इस्तेमाल पर कंपनी को कड़ी आपत्ति है।माना जा रहा है कि फाइजर के इस कदम से अमेरिका में मौत की सजा देने के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं का आखिरी बचा स्रोत खत्म जाएगा।इससे पहले बीस से अधिक अमेरिकी और यूरोपीय दवा निर्माताओं ने भी इस तरह के कदम उठाए हैं।फाइजर कंपनी का कहना है कि वह मौत की सजा देने में इस्तेमाल हो सकने वाले अपने सात उत्पादों की बिक्री को सीमित करेगी और उनके इस्तेमाल पर नजर भी रखी जाएगी। अमेरिका में लंबे समय से मानवाधिकार समूह मौत की सजा पर अमल के लिए दवाओं के इस्तेमाल का विरोध कर रहे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal