राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के प्रमुख शहरों में शनिवार को डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। डीजल के भाव में 21 पैसे तक की तेजी देखने को मिली। हालांकि, आम लोगों के लिए राहत की बात यह है कि पेट्रोल की कीमत में लगातार पांचवें दिन किसी तरह की घटबढ़ नहीं हुई है। शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल का भाव 74.63 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है, जबकि डीजल 20 पैसे चढ़कर 66.54 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। दिल्ली से लगे नोएडा में पेट्रोल 76 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं डीजल 20 रुपये चढ़कर 66.85 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
गुरुग्राम में शनिवार को पेट्रोल अपने पुराने भाव 74.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 66.71 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। बात करते हैं दिल्ली से सटे एक अन्य शहर गाजियाबाद की तो यहां पेट्रोल की कीमत 75.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 66.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी डीजल के भाव में शनिवार को 20 पैसे की तेजी दर्ज की गई है। शहर में एक लीटर डीजल की कीमत 68.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, पेट्रोल की कीमत 77.29 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर स्थिर है। मायानगरी मुंबई में डीजल में 21 पैसे की तेजी दर्ज की गई है और यह 69.80 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। शहर में पेट्रोल का भाव प्रति लीटर 80.29 रुपये है।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 77.58 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बना हुआ है। वहीं, दूसरी ओर डीजल का भाव भी 21 पैसे चढ़कर 70.34 रुपये प्रति लीटर हो गया।