केआरके सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. वो अक्सर लोगों पर भद्दे कमेंट्स करते हैं. अब उन्होंने एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को पागल कह दिया है.

दरअसल ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि मेन्सटूरेशन यानी पीरियड्स पर बात करने में शर्म नहीं आनी चाहिए. इस पर केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ‘ट्विंकल खन्ना लोगों को मेन्सटूरेशन पर बात करने की सलाह दे रही हैं. ये भाभी जी पूरी पागल हो चुकी हैं. कोई इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराओ.’
ट्विंकल खन्ना फिल्म ‘पैडमैन’ को प्रोड्यूस कर रही हैं, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में है. फिल्म मेन्सटूरेशन हाइजिन पर ही बनी है, इसीलिए वो सोशल मीडिया पर इसे प्रमोट कर रही हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब केआरके ने ट्विटर पर किसी महिला का अपमान किया है. उन्होंने ट्विटर पर लीजा हेडन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि क्या मुझे यह तस्वीर नीचे बैठकर देखना चाहिए.
सनी लियोनी को बर्थडे विश करते हुए उन्होंने ट्वीट किया था, हैप्पी बर्थडे सनी लियोनी. आप जैसे लोगों को खुश रखती हैं, उसी तरह आप भी हमेशा खुश रहिए. कभी किसी को ना मत कहिएगा क्योंकि भगवान ने आपको यहां लोगों के लिए ही भेजा है.
ट्विटर ने कुछ समय के लिए केआरके का अकाउंट भी सस्पेंड किया था लेकिन केआरके को इससे फर्क नहीं पड़ता.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

Ye Bhabhi Ji poori Tarah Pagal Ho Chuki hain. Koi Inko Hospital Main Bharti Karao.
