Paytm बढ़ा रहा है अपना दायरा, जल्द शेयर ट्रेडिंग भी कर सकेंगे आप

देश की प्रमुख डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम तेजी से अपना दायरा बढ़ा रही है। अपने प्लेटफॉर्म पर लोगों को म्युचुअल यूनिट्स उपलब्ध करवाने के बाद अब कंपनी की नजर शेयर ट्रेडिंग पर है। अगर कंपनी की योजना कारगर हुई तो जल्द लोग पेटीएम पर शेयर्स की ट्रेडिंग भी कर सकेंगे।

इस मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया कि फर्म की ओर से अगले दो सप्ताह के भीतर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में आवेदन जमा कराए जाने की उम्मीद है। पेटीएम मनी के पूर्णकालिक निदेशक प्रवीण जाधव ने इस पर फिलहाल कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। बीएसई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीषकुमार चौहान ने बताया, “अगर वो ब्रोकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की इच्छा जताते हैं तो हमें इस फैसले का स्वागत करने में खुशी होगी।”

4 सिंतबर को पेटीएम मनी ने एक खास एप लॉन्च की थी ताकि अपने ग्राहकों को म्युचुअल फंड प्रोडक्ट उपलब्ध करवाए जा सकें। इस सेवा के लिए करीब 1.07 मिलियन कस्टमर्स ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। वर्तमान समय में करीब 10,000 ग्राहकों को हर रोज म्युचुअल फंड को खरीदने और बेचने की सुविधा मिलती है। प्रत्यक्ष इक्विटी की पेशकश करके, पेटीएम मनी का उद्देश्य सूझबूझ वाले निवेशकों को आकर्षित करना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com