पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों को नशा मुक्त पंजाब अभियान को लेकर डेडलाइन जारी कर दी है। डीजीपी के निर्देशों के तहत अब 31 मई 2025 तक नशा मुक्त पंजाब मुहिम को पूरा करने के आदेश हैं।
पंजाब सरकार की तरफ से नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम युद्ध नशे के विरुद्ध मुहीम के तहत नशा तस्करों पर आए दिन कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के साथ काली कमाई से बनाई गई संपत्ति को सील करने के साथ बुलडोजर कार्रवाई भी की जा रही है।
वहीं अब पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों को नशा मुक्त पंजाब अभियान को लेकर डेडलाइन जारी कर दी है। डीजीपी के निर्देशों के तहत अब 31 मई 2025 तक नशा मुक्त पंजाब मुहिम को पूरा करने के आदेश हैं। नशा मुक्त पंजाब की जिम्मेदारी एसएसपी-सीपी को खुद लेनी होगी। हर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए एसएसपी को ठोस योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
इतना ही नहीं एसएसपी को बताना होगा कि वो किस तरह से नशे का सफाया करेंगे। सभी SSP को पुलिस मुख्यालय में नशा खत्म करने की डेडलाइन बतानी होगी। तय डेडलाइन के बाद अगर एक्शन प्लान में गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई भी की जाएगी। डेडलाइन के बाद भी अगर ड्रग्स मिला तो जिम्मेदार अफसरों पर गाज गिरना तय है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal