PAK ने ऑस्ट्रेलिया को 45 रनों से दी शिकस्त

शाहीन आफरीदी के तीन विकेट की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे में चल रही टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 45 रनों से शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज फखर जमां के करियर के सर्वश्रेष्ठ 73 रन (42 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के) की पारी से सात विकेट पर 194 रन का स्कोर बनाया.

वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आफरीदी के तीन विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट पर 149 रनों पर रोक दिया, जो एक तरह से रविवार को होने वाले फाइनल का ‘ड्रेस रिहर्सल’ रहा. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पाकिस्तान ने हारिस सोहेल (0) का विकेट गंवा दिया, लेकिन फखर जमां और हुसैन तलत (30 रन, तीन चौके और एक छक्का) ने 72 रनों की भागीदारी निभाकर अच्छा मंच तैयार किया.

शाहीन आफरीदी (getty)

फखर जमां ने इस प्रारूप में अपना तीसरा अर्धशतक जमाया और अपने पिछले 61 रनों के प्रदर्शन को बेहतर किया. उनके पवेलियन लौटने के बाद आसिफ अली ने तीन चौके और दो छक्के से नाबाद 37 रन बनाकर पाकिस्तान को अच्छा स्कोर बनाने में मदद की.

इसके बाद उन्होंने गेंद से भी दबदबा बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को शुरू में ही झटके दे दिए. आफरीदी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को महज 16 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (10) को एलबीडब्ल्यू किया और फिर डार्सी शॉर्ट (29) को लौटाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 75 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए. टीम इन झटकों से उबर नहीं सकी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com