
सह-वायुसेना प्रमुख एयर वाइस मार्शल बीएस धनोआ दिल्ली में 18 मार्च से शुरू हो रहे युद्धभ्यास ‘आयरन-फीस्ट’ के बारे में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक सवाल के जवाब में एयर मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि वायुसेना में वर्तमान में 32 स्क्वाड्रन हैं जबकि जरूरत 42 की है। एयर मार्शल ने यह भी कहा कि अनिवार्य सर्विसिंग की वजह से 100 में सिर्फ 55 विमान ही उपलब्ध हो पाते हैं।
गौरतलब है कि 18 मार्च को इंडियन एयरफोर्स राजस्थान के पोखरण में आयरन-फीस्ट नाम की एक्सरसाइज करने जा रही है। एक्सरसाइज में एयरफोर्स के 181 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर हिस्सा ले रहे हैं और इसे वायुसेना का शक्ति-परीक्षण माना जा रहा है।