‘पद्मावत’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि किसी भी राज्य में यह फिल्म बैन नहीं होगी। इसके बावजूद करणी सेना फिल्म के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है। अभी तक तो फिल्म की कास्ट और संजय लीला भंसाली को जान से मारने की धमकी मिल रही थी। लेकिन अब जिंदा दफनाने तक की बात कह दी गई है।
सोम ने आगे कहा, ‘हमने शुरू से ही इस फिल्म को बनाने का विरोध किया था क्योंकि रानी पद्मिनी हमारे लिए देवी की तरह हैं। हम उनकी पूजा करते हैं। हमारी आने वाली पीढ़ी भी उनकी पूजा करेगी। आप लोग हमारी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते हैं। हम सुप्रीम कोर्ट की इज्जत करते हैं लेकिन उन्हें भी हमारी भावना की इज्जत करनी चाहिए।
बता दें कि कुछ पॉलिटीशियन ने भी इस फिल्म का विरोध जताया है। मध्य प्रदेश में तो अभी भी फिल्म पर बैन नहीं हटाया गया है। हाल ही में एक स्कूल में घूमर गाने पर डांस हो रहा था तो करणी सेना ने वहां भी हमला कर दिया। करणी सेना के सदस्य खुलेआम धमकी दे रहे हैं लेकिन अभी तक उन पर कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal