पटियाला : राजोआना ने खत्म की भूख हड़ताल

पटियाला जेल में बलवंत सिंह राजोआना ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है। पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या मामले में फांसी की सजा पा चुके राजोआना ने पांच दिसंबर से भूख हड़ताल शुरू की थी। इसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब में पांच सिंह साहिबों की आपात बैठक बुलाई गई थी। वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने राजोआना से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की थी। इससे पहले 28 नवंबर को एसजीपीसी अध्यक्ष ने बलवंत सिंह राजोआना से मुलाकात भी की थी। मगर उस समय राजोआना भूख हड़ताल पर अड़ा था।

गुरुवार को एसजीपीसी ने पंजाब के महानिदेशक (जेल) और केंद्रीय जेल पटियाला के अधीक्षक को पत्र लिखकर राजोआना से मिलने का समय मांगा था। शुक्रवार सुबह प्रतिनिधिमंडल ने बलवंत सिंह राजोआना से मुलाकात की और भूख हड़ताल खत्म करने का आग्रह किया और श्री हरमंदिर साहिब से लाया जल पिलाकर हड़ताल खत्म करवाई। 

इससे पहले पांच सिंह साहिबों की बैठक में भी तुरंत भूख हड़ताल खत्म करने का आदेश जारी किया गया था। राजोआना से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी शामिल रहे।

इस बात पर राजोआना ने शुरू की थी भूख हड़ताल

2012 में बलवंत सिहं राजोआना की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की दया याचिका राष्ट्रपति के पास दाखिल की गई थी। मगर इस याचिका पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। इसी बात से राजोआना नाराज है। उसने शिरोमणि अकाली दल और एसजीपीसी को यह याचिका पांच दिसंबर तक वापस लेने को कहा था। ऐसा न होने पर भूख हड़ताल पर बैठने का एलान किया था। चार दिसंबर को अकाली दल का एक प्रतिनिधिमंडल राजोआना से मिलने पहुंचा था लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें मुलाकात की अनुमति नहीं दी थी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com