Oscars 2018: 'द शेप ऑफ वॉटर' बेस्ट फिल्म, जानिए अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

Oscars 2018: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ बेस्ट फिल्म, जानिए अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

90वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में सभी अवॉर्ड की घोषणा की जा चुकी है. बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को दिया गया. इस फिल्म के निर्देशक गूलेर्मो डेल टोरो हैं. उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला. इस फिल्म में सैली हॉकिन्स ने मुख्य भूमिका निभाई है. ये अमेरिकी फैंटेसी ड्रामा है. इसमें 1962 के बाल्टीमोर शहर की कहानी बताई गई है. एक सरकारी लेबोरेटरी के गूंगे चौकीदार को पानी में रहने वाले जीव से प्रेम हो जाता है. इसमें हॉकिंन्स को चौकीदार के रूप में दिखाया है, जो अपने घर में अकेली रहती हैं.Oscars 2018: 'द शेप ऑफ वॉटर' बेस्ट फिल्म, जानिए अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

बेस्ट लीड रोल एक्टर का अवार्ड डार्केस्ट ऑवर के ल‍िए गैरी ओल्डमैन को दिया गया.  जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फ्रांसेस मैकडोरमंड को दिया गया. उन्हें ये अवॉर्ड थ्री बिलबोर्ड्स के ल‍िए मिला. बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड द शेप ऑफ वॉटर के ल‍िए गूलेर्मो डेल टोरो को दिया गया.  सबसे ज्यादा तीन अवॉर्ड क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म डनकर्क ने जीते हैं. इसे बेस्ट साउंड एडिट‍िंग, बेस्ट साउंड मिक्सि‍ंग और बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड द‍िया गया. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड सैम रॉकवेल ने जीत लिया है. ये उन्हें थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी के लिए दिया गया है.बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड का अवॉर्ड ब्लेड रनर 2049 को दिया गया. ये अवॉर्ड सिनेमैटोग्राफर रोजर डीकिन्स ने ग्रहण किया.

जानें किसे क्या अवॉर्ड मिला….

-बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को दिया गया. इस फिल्म के निर्देशक गूलेर्मो डेल टोरो हैं.

-बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फ्रांसेस मैकडोरमंड को दिया गया. उन्हें ये अवॉर्ड  थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी के लिए मिला.

-बेस्ट लीड रोल एक्टर का अवार्ड डार्केस्ट ऑवर के ल‍िए गैरी ओल्डमैन को दिया गया. 

-बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड द शेप ऑफ वॉटर के ल‍िए गूलेर्मो डेल टोरो को दिया गया.

– बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड रिमेंमबर मी (कोको) को दिया गया.

– बेस्ट ओरिजनल स्कोर का अवॉर्ड एजेक्जेंडर डेसप्लेट को दिया गया. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म द शेप ऑफ वॉटर के ल‍िए मिला.

– बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड का अवॉर्ड सिनेमैटोग्राफर रोजर डीकिन्स को दिया गया. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म ब्लेड रनर 2049 के ल‍िए मिला. 

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जॉर्डन पीले को दिया गया. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म गेट आउट के ल‍िए मिला.

– बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड  ‘कॉल मी बॉय योर नेम’ के ल‍िए जेम्स आइवरी को दिया गया.

– बेस्ट शॉर्ट फिल्म – लाइव एक्शन  का अवॉर्ड ‘द साइलेंट चाइल्ड’ को दिया गया.

– बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड ‘हैवन इज अ ट्रैफिक जैम ऑन द 405’ को दिया गया.

– बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड डनकर्क के ल‍िए एडिटर ली स्म‍िथ को दिया गया.

– बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड  ‘ब्लेड रनर 2049’ को दिया गया.

-बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड कोको को दिया गया.

-बेस्ट शॉर्ट फिल्म – एनिमेटेड का अवॉर्ड डियर बास्केटबाल को  दिया गया.

-बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड  एलिसन जैनी (आई, तोन्या) को दिया गया.

– बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड अ फैन्टैस्टिक वुमन को दिया गया.

– बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड द शेप ऑफ वॉटर को दिया गया.

– बेस्ट साउंड एड‍िटिंग और बेस्ट साउंड मिक्स‍िंग का अवॉर्ड डनकर्क को दिया गया.

बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड अकेरस को दिया गया.

– बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल का अवॉर्ड डार्केस्ट ऑवर को दिया गया है. बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड फैंटम थ्रेड को दिया गया.

– बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड सैम रॉकवेल ने जीत लिया है. ये उन्हें थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी के लिए दिया गया है.

ऑस्कर के ल‍िए ये 9 फिल्में थी नामित

इस बार ऑस्कर के लिए 9 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था. इसमें पॉलिटिकल थ्रिलर से लेकर हॉरर फिल्में तक शामिल थीं. दो बड़े नामी डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान और स्टीवन स्प‍िलबर्ग की फिल्में भी ऑस्कर की दावेदार मानी जा रही थीं. लेकिन ये अवॉर्ड द शेप ऑफ वॉटर फिल्म को मिला. जानिए ऑस्कर के लिए नाम‍ित इन फिल्मों की कहानी.

The Shape of Water

डायरेक्टर: Guillermo del Toro

स्टार: Sally Hawkins  :

ये अमेरिकी फैंटेसी ड्रामा है. इसमें 1962 के बाल्टीमोर शहर की कहानी बताई गई है. एक सरकारी लेबोरेटरी के गूंगे चौकीदार को पानी में रहने वाले जीव से प्रेम हो जाता है. इसमें हॉकिंन्स को चौकीदार के रूप में दिखाया है, जो अपने घर में अकेली रहती हैं.

Call Me By Your Name

डायरेक्टर: Luca Guadagnino

स्टार: Armie Hammer  :

ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. ये इसी नाम के नॉवल पर आधारित है. 17 साल के एक जेविश अमेरिकन इटैलियन बच्चे एलियो की कहानी है, जो अपने माता पिता के साथ रहता है. एलियो के पिता अपने एक स्टूडेंट को घर बुलाते हैं, जिसका नाम ओलिवर है. बाद में ये घर में रह रहे ऑलिवर और एलियो के रिश्ते की कहानी दर्शाती है.

Darkest Hour

डायरेक्टर: Joe Wright

स्टार: Gary Oldman  :

ये एक वॉर ड्रामा फिल्म है. इसमें एक्टर गैरी ओल्डमैन को विंस्टन चर्चिल के रूप में दिखाया गया है, जो दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे. इसमें जर्मन लीडर एडोल्फ हिटलर और चर्चित के बीच की राजनीतिक लड़ाई को दिखाया गया है.

Get Out

डायरेक्टर: Jordan Peele

स्टार:Daniel Kaluuya  :

ये अमेरिकी हॉरर फिल्म है, इसमें डेनियर कालुया कोएक ब्लैकमैन के तौर पर दिखाया गया है, जो अपनी गर्लफ्रेंड के परिवार से मिलने के दौरान परेशान कर देने वाले एक राज से परदा उठाता है.

Dunkirk

डायरेक्टर:Christopher Nolan

स्टार:Fionn Whitehead  :

ये दूसरे विश्वयुद्ध की कहानी है, जिसमें 1940 में फ्रांस के डंकर्क में जमा ब्रिटिश सेना को दिखाया गया है. फिल्म दूसरे विश्वयुद्ध की एक अनकही कहानी है, जो एक युवा ब्रिटिश प्राइवेट के इर्द गिर्द घूमती है.

Lady Bird

डायरेक्टर: Greta Gerwig

स्टार: Saoirse Ronan   :

लेडी बर्ड अमेरिकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. जो कैलिफोर्निया में 2002-03 के समय में सेट की गई है. इसमें एक युवा लड़की के अपनी मां के साथ रिश्ते की कहानी बयां की गई है. दोनों के रिश्ते ठीक नहीं हैं. ये परिवार को पैसे की तंगी से जूझ रहा होता है.

Phantom Thread

डायरेक्टर: Paul Thomas Anderson

स्टार: Daniel Day-Lewis  :

ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें 1950 के लंदन के कल्चर को दिखाया गया है. इसमें डेनियल डे को एक डिजाइनर के तौर पर दिखाया गया है, जो अपनी बहन के साथ रहता है. डेनियर को अपनी नौकरानी से प्यार हो जाता है. इसके बाद इनके रिश्ते की कहानी बयां की गई है.

The Post

डायरेक्टर:Steven Spielberg

स्टार: Meryl Streep  :

इसे जाने माने फिल्मकार स्टीवन स्प‍िलबर्ग ने निर्देशित किया है. ये एक हिस्टोरिकल पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है. इसमें मेरिल स्ट्रीप को महिला न्यूज पेपर पब्ल‍िशर के तौर पर दिखाया गया है. ये कहानी उन्हीं के आसपास घूमती है. फिल्म में टॉक हैंक्स भी हैं.

Three Billboards Outside Ebbing, Missouri

डायरेक्टर:Martin McDonagh

स्टार: :Frances McDormand  :

ये एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक मां की कहानी पेश की गई है. ये मां अपनी बेटी के हत्यारों और दुष्कर्मियों को सजा दिलाना चाहती है. एक रोज मां तीन बिलबोर्ड्स पर पुलिस की नाकामी के बारे में लिख देती है, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच जाता है.

ऑस्कर के ल‍िए नामांकन

बेस्ट लीड रोल एक्टर

– टिमोथी शालमेट – कॉल मी बाय योर नेम

– डेनियल डे लुइस – फैंटम थ्रेड

– डेनियल कलुय्या – गेट आउट

– गैरी ओल्डमैन – डार्केस्ट ऑवर

– डेनजेल वॉशिंगटन – रोमन जे इजरायल, एस्कयू

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

– विलिएम डफो – द फ्लोरिडा प्रोजेक्ट

– वूडी हारेलसन – थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी

– रिचर्ड जेनकिन्स – ऑल द मनी इन द वर्ल्ड

– सैम रॉकवेल – थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी

बेस्ट लीड रोल एक्ट्रेस

– सैली हॉकिन्स – द शेप ऑफ वॉटर

– फ्रांसेस मैकडोर्मेंड – थ्री बिल्बोर्ड्स आउटसाइट एबिंग, मिसूरी

– मार्गोट रॉबी – आई, तोन्या

– साओइर्स रोनन – लेडी बर्ड

– मेरिल स्ट्रीप – द पोस्ट

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

– मैरी जे ब्लिज – मडबाउंड

– एलिसन जैनी – आई, तोन्या

– लेस्ले मैनविल – फैंटम थ्रेड

– लॉरी मेटकाफ – लेडी बर्ड

– ओक्टेविया स्पेंसर – द शेप ऑफ वॉटर

बेस्ट डायरेक्टर

क्रिस्टोफर नोलन – डंकर्क

जॉर्डन पीले – गेट आउट

ग्रेटा गेरविग – लेडी बर्ड

पॉल थॉमस एंडरसन – फैंटम थ्रेड

गिलर्मो डेल टोरो – द शेप ऑफ़ वाटर

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म

– द बॉस बेबी

– द ब्रेडविनर

– कोको

– फर्डिनान्ड 

– लविंग विन्सेंट

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

– द बिग सिक

– गेट आउट

– लेडी बर्ड

– द शेप ऑफ वॉटर

– थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी

बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले

– कॉल मी बॉय योर नेम

– द डिजास्टर आर्टिस्ट

– लोगन

– मॉलीज गेम

– मडबाउंड

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

– माइटी रिवर (मडबाउंड)

– मिस्ट्री ऑफ लव (कॉल मी बाय योर नेम)

– रिमेंमबर मी (कोको)

– स्टैंड अप फॉर समथिंग (मार्शल)

– दिस इज मी (द ग्रेटेस्ट शोमैन)

बेस्ट ओरिजनल स्कोर

– डनकर्क

– फैंटर थ्रेड

– द शेप ऑफ वॉटर

– स्टार वार्स: द लास्ट जेडी

– थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी

बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म

– अकेरस (स्माल इनफ टू जेल)

– फेसेस/प्लेसेस

– इकैरस

– लास्ट मैन इन अलेप्पो

– स्ट्रॉग आइलैंड

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट

– इडन एंड इडी

– हैवन इज अ ट्रैफिक जैम ऑन द 405

– हिरोइन

– नाइफ स्किल्स

– ट्रैफिक स्टॉप

बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म

– अ फैन्टैस्टिक वुमन

– द इन्सल्ट

– लवलेस

– ऑन बॉडी एंड सोल

– द स्कवायर

बेस्ट मेकअल एंड हेयरस्टाइल

– डार्केस्ट ऑवर

– विक्टोरिया एंड अब्दुल

– वंडर

बेस्ट फिल्म एडिटिंग

– बेबी ड्राइवर

– डनकर्क, आई, टोनी

– द शेप ऑफ वॉटर

– थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स

– ब्लेड रनर 2049

– गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी 2

– कॉन्ग: स्कल आइसलैंड

– स्टार वार्स: द लास्ट जेडी

– वार फॉर द प्लैनेट ऑफ द एप्स

बेस्ट शॉर्ट फिल्म – लाइव एक्शन

– डेकल्ब एलिमेंट्री

– द इलेवन ओ क्लॉक

– माय नेफ्यू एमेट

– द साइलेंट चाइल्ड

– वाटू वोटू/ऑल ऑफ अस

बेस्ट शॉर्ट फिल्म – एनिमेटेड

– डियर बास्केटबाल

– गार्डेन पार्टी

– लौ

– निगेटिव स्पेस

– रिवोल्टिंग रिदिम

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

– ब्यूटी एंड द बीस्ट

– ब्लेड रनर 2049

– डार्केस्ट ऑवर

– डनकर्क

– द शेप ऑफ वॉटर

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

– ब्लेड रनर 2049

– डार्केस्ट ऑवर

– डनकर्क

– मडबाउंड

– द शेप ऑफ वॉटर

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

ब्यूटी एंड द बीस्ट

डार्केस्ट ऑवर

फैंटम थ्रेड

द शेप ऑफ वॉटर

विक्टोरिया एंड अब्दुल

बेस्ट साउंड एडिटिंग

– बेबी ड्राइवर

– ब्लेड रनर 2049

– डनकर्क

– द शेप ऑफ वॉटर

– स्टार वार्स: द लास्ट जेडाई

बेस्ट साउंड मिक्सिंग

– बेबी ड्राइवर

– ब्लेड रनर 2049

– डनकर्क

– द शेप ऑफ वॉटर

– स्टार वार्स: द लास्ट जेडाई

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com