Oppo ने लॉन्च किए शानदार ईयरबड्स

ओप्पो ने हाल ही में अपनी नई फ्लैगशिप ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज लॉन्च की है। नए स्मार्टफोन्स के साथ ही कंपनी ने Oppo Enco X3s के नाम से नए ट्रूली वायरलेस स्टीरियो हेडसेट भी लॉन्च किए हैं। इन ईयरबड्स का वजह सिर्फ 4.7 ग्राम है और इनमें आपको IP55 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिलती है। साथ ही बड्स में आपको डुअल ड्राइवर सिस्टम मिलता है। ये बड्स 55dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) भी ऑफर करते हैं। डायनाडियो लोगो वाले चार्जिंग केस के साथ इन ईयरबड्स में आपको 45 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम मिलता है। चलिए इनकी कीमत और अन्य फीचर्स जानते हैं…

Oppo Enco X3s की कीमत और उपलब्धता
ओप्पो के इन नए Oppo Enco X3s की कीमत SGD 189 यानी लगभग 12,900 रुपये है और यह नेबुला सिल्वर कलर में ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक ये घोषणा नहीं की है कि वह भारत में Oppo Find X9 सीरीज के साथ इस वायरलेस हेडसेट को लॉन्च करेगा या नहीं।

Oppo Enco X3s के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बड्स में आपको डुअल डायनेमिक ड्राइवर्स देखने को मिलते हैं। इन बड्स के लिए ऑडियो डेनिश ऑडियो कंपनी Dynaudio द्वारा ट्यून किया गया है और यूजर्स Dynaudio के ऑथेंटिक लाइव मोड, प्योर वोकल्स, अल्टीमेट साउंड और थंडरिंग बेस सहित चार साउंड प्रोफाइल में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com