Oppo Reno11 VS Reno11 Pro: दिखने में एक-जैसे लेकिन स्पेसिफिकेशन को लेकर हैं अलग

ओप्पो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo Reno11 Series लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Oppo Reno11 और Oppo Reno11 Pro को लॉन्च किया गया है।

देखने में ये दोनों ही फोन एक जैसे ही लगते हैं, हालांकि Oppo Reno11 की कीमत 29,999 से शुरू होती है जबकि Pro मॉडल की कीमत 39,999 रुपये पड़ती है।

ऐसे में इन दोनों ही फोन में स्पेसिफिकेशन को लेकर अंतर देखने को मिलता है।

अगर आप मिड बजट में एक नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ओप्पो की इस सीरीज को चेक सकते हैं। इस आर्टिकल में इन दोनों ही फोन के बीच के अंतर को बता रहे हैं-

Oppo Reno11 VS Reno11 Pro

प्रोसेसर
ओप्पो के दोनों फोन प्रोसेसर को लेकर एक-दूसरे से अलग हैं। Oppo Reno11 फोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट के साथ आता है।

वहीं, Pro मॉडल MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ आता है।

डिस्प्ले
Oppo Reno11 Series के दोनों फोन 6.7 inch डिस्प्ले के साथ आते हैं। हालांकि, Oppo Reno11 फोन 3D flexible AMOLED स्क्रीन के साथ आता है।

जबकि, Oppo Reno11 Pro फोन AMOLED curved screen के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज
ओप्पो के दोनों फोन रैम और स्टोरेज को लेकर भी एक-दूसरे से अलग हैं। Oppo Reno11 फोन 8GB Ram के साथ 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

Oppo Reno11 Pro फोन 12GB Ram के साथ 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में आता है।

कैमरा
ओप्पो के दोनों फोन कैमरा स्पेक्स को लेकर अलग नहीं हैं। हालांकि, दोनों ही फोन में कैमरा डिजाइन थोड़ा अलग है।

Oppo Reno11 Series को कंपनी 50MP अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा, 32MP टेलीफोटो पोरट्रेट कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड और 32MP अल्ट्रा क्लियर सेल्फी कैमरा के साथ लाया गया है।

बैटरी
ओप्पो के दोनों फोन बैटरी को लेकर एक-दूसरे से अलग हैं। Oppo Reno11 फोन 5000mAh बैटरी और 67w फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

Oppo Reno11 Pro फोन 4600mAh बैटरी और 80w फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com