Oppo A94 5G स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप समेत लॉन्च, जाने रेट

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने A-सीरीज का नया स्मार्टफोन Oppo A94 5G यूरोप में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Oppo Reno 5Z 5G का रिब्रांडेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को ओप्पो ए94 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा।

Oppo A94 5G की स्पेसिफिकेशन

ओप्पो ए94 5G स्मार्टफोन एड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर, 8GB LPDDR4X रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कंपनी ने ओप्पो ए94 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी 

Oppo A94 5G स्मार्टफोन में 4,310mAh की बैटरी मौजूद है। यह बैटरी 30W वूक फ्लैश चार्ज 4.0 सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। वहीं, इस हैंडसेट का वजन 173 ग्राम है।

Oppo A94 5G की कीमत 

Oppo A94 5G स्मार्टफोन की कीमत 359 यूरो यानी करीब 32,000 रुपये है। इस कीमत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह डिवाइस Cosmo ब्लू और Fluid ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ओप्पो ए94 5G की बिक्री 3 मई से शुरू होगी। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि ओप्पो ए94 5G को भारत समेत अन्य देशों में कब तक पेश किया जाएगा।

20 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन

आपको बता दें कि ओप्पो भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A74 लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo A74 5G स्मार्टफोन OPPO A93 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे चीन में पेश किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्पो ए74 5G स्मार्टफोन Snapdragon 480 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा।

साथ ही यूजर्स को डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 48MP का वाइड एंगल लेंस, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com