टेक कंपनी OPPO ने हाल ही में A-सीरीज के शानदार डिवाइस Oppo A73 को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज के एक और स्मार्टफोन OPPO A15 को भारत में पेश करने वाली है। आपको बता दें कि यह जानकारी ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर जारी टीजर से मिली है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक ए15 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख, कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी साझा नहीं की गई है।
Amazon India साइट पर जारी टीजर में ‘Coming Soon’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। इस टीजर में फोन के लुक और कैमरा सेक्शन को देखा जा सकता है। टीजर में देखें तो फोन का लुक काफी स्लीक है और इसमें एलईडी फ्लैश लाइट के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इतना ही नहीं फोन के बैक-पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसके अलावा इस टीजर में फोन के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी गई है।
OPPO A15 की संभावित कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी OPPO A15 की कीमत बजट रेंज में रखेगी और इसे कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है।
OPPO A73
OPPO A73 स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इसकी स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को Snapdragon 662 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिला है।
कंपनी ने OPPO A73 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-2MP के मोनोक्रोम लेंस मौजूद हैं। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। OPPO A73 में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W VOOC 4.0 फास्ट-चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके साथ ही इस हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है।