OpenAi पर लगा कॉपीराइट का आरोप, यहां जानिए क्या है पूरा मामला

ये साल टेक्नोलॉजी जगत के कई पहलूओं के लिए खास रहा है और इस लिस्ट में ChatGPT और Ai भी शामिल है। अब लगभग सभी कंपनियों ने अपने Ai मॉडल को पेश किया है, जो बहुत  बेहतर काम कर रहे हैं।

मगर माइक्रोसॉफ्ट और OpenAi के लिए एक बुरी खबर है, क्योंकि न्यूयॉर्क टाइम्स ने बीते बुधवार को अमेरिकी अदालत में ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट पर मुकदमा दायर किया। आइये जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है।

OpenAI पर क्यों दर्ज हुआ मुकदमा

  • न्यूयॉर्क टाइम्स नें आरोप लगाया गया कि OpenAI और Microsoft के एक मॉडल ने सिखाने के लिए कंपनी के लाखों आर्टिकल का इस्तेमाल किया है, जिसके लिए उन्होंने टाइम्स से कोई अनुमति नहीं ली है।
  • इस केस में बताया गया है कि ये कंपनियां अपने एआई चैटबॉट्स के माध्यम से बिना अनुमति या भुगतान के आर्टिकल का इस्तेमाल कर रही है। बता दें कि टाइम्स अमेरिका की टॉप न्यूज एजेंसी में गिनी जाती है।

OpenAI मांगा हर्जाना

  • इस मुकदमें को लेकर टाइम्स ने हर्जाने की मांग की है। इसके अलावा इस बार भी जोर दिया कंपनियां आगे से इनके कंटेंट का इस्तेमाल ना करें
  • साथ ही अब तक उन्होंने जो भी डाटा अभी तक सुरक्षित किया है उसे भी हाटना होगा।
  • बता दें कि हर्जाने के तौर पर कंपनियों को कितने पैसे मिलेंगे इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
  • बता दें कि इसको लेकर अभी तक माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI ने कोई टिप्पणी या कमेंट नहीं किया है।

समझौते के लिए तैयार थी एजेंसी

  • टाइम्स ने बताया कि ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट के साथ कंटेंट समझौते को सील करने का प्रयास किया, लेकिन कंपनियों ने कहा कि उनकी तकनीक ‘परिवर्तनकारी’ थी और इसलिए उन्हें कमर्शियल सिस्टम की जरूरत नहीं थी।
  • मुकदमे में यह भी बताया गया कि चैटजीपीटी और कोपायलट द्वारा तैयार किए गए कंटेंट की शैली न्यूयॉर्क टाइम्स की शैली की नकल लग रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com