हर किसी का असली नाम के अलावा एक Nickname भी होता है। Nickname वो होता है जो दोस्त-यार और घर-परिवार के लोग प्यार से कहकर पुकारते हैं।
आम लोगों की तरह बॉलीवुड के कई Famous सितारे भी असली नाम के अलावा घर पर निकनेम से पुकारे जाते हैं। आप सभी इन सितारों के असली नाम से अच्छी तरह से वाकिफ हैं लेकिन इनके निकनेम शायद ही किसी हो पता हो।
बॉलीवुड के कई सितारों के निकनेम बेहद फनी हैं जिसे जानकर आपकी हंसी छूट जाएगी। तो चलिए जानते हैं इन सितारों के निकनेम….
1- आलिया भट्ट
आलिया भट्ट को उनकी प्यारी मम्मी कभी-कभी आलू कचालू कह देती हैं तो कभी बटाटा वड़ा कहकर भी पुकारती हैं।
2- श्रद्धा कपूर
श्रद्धा और वरुण एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. इसलिए वरुण धवन उन्हें बचपन से ही चिरकुट कहकर पुकारते हैं।
3- ऐश्वर्या राय बच्चन
पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन को बचपन से ही उनके घरवाले गुल्लू कहकर पुकारते थे।
4- प्रियंका चोपड़ा
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम कामयाब अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं. लेकिन उनके एक नहीं कई निक नेम हैं जिनमें मिठू और मिमी नाम शामिल है।
5- बिपाशा बसु
अभिनेत्री बिपाशा बसु के कई निकनेम हैं. बिपाशा का निक नेम बिप्स तो शायद सभी लोग जानते हैं लेकिन इस नाम के अलावा उनका निकनेम बोनी भी है जो उनके करीबी लोगों को ही पता है।
6- करीना कपूर
बॉलीवुड की बेगम साहिबा करीना कपूर खान को घर पर बेबो कहकर बुलाया जाता है।
7- करिश्मा कपूर
अभिनेत्री करिश्मा कपूर को उनके घरवाले बचपन से ही लोलो कहकर बुलाते हैं।
8- सोनम कपूर
सोनम कपूर को उनके पापा अनिल कपूर जिराफ कहकर बुलाते हैं क्योंकि सोनम की हाइट काफी ज्यादा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal