खूबसूरत फूलों के लिए मशहूर राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन फिर से दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रंग-बिरंगे फूलों को करीब से निहारने के लिए हजारों की संख्या में लोग मुगल गार्डन पहुंच रहे हैं। दर्शकों को इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े, इसके लिए राष्ट्रपति भवन द्वारा विशेष व्यवस्था भी की गई है।
पहली बार लाइन के झंझट से दर्शकों को मुक्ति दिलाने और पसंदीदा टाइम स्लॉट की बुकिंग करने की सुविधा राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। इसका असर भी दिखने लगा है।
राष्ट्रपति भवन के सूत्रों के अनुसार, 6 फरवरी को जिस दिन गार्डन खुला उसके अगले पांच दिनों में ही आनलाइन बुकिंग करने वालों की संख्या तीन गुना हो चुकी थी। आनलाइन बुकिंग सुविधा में पंजीकरण के बाद आपको एसएमएस भेजा जाएगा, जिसे दिखाने पर आप लाइन में लगे बिना सीधे अंदर जा सकते हैं।
इसकेलिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। लोगों को राष्ट्रपति भवन द्वारा शुरू किया गया आनलाइन बुकिंग का आइडिया बहुत भा रहा है। इस बार अब तक तकरीबन 75000 लोग मुगल गार्डन पहुंच चुके हैं।