अमेजन पर इन दिनों ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 सेल चल रही है। अभी इस सेल का दिवाली स्पेशल एडिशन भी चल रहा है। जिसमें स्मार्टफोन समेत कई तरह के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। ऐसे में अगर आप भी अपना डिवाइस अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो कम कीमत पर नया 5G फोन खरीदने का ये शानदार मौका हो सकता है। इस सेल में सबसे खास डील OnePlus 13R पर मिल रही है। यह डिवाइस सेल में 37,000 रुपये से कम में उपलब्ध है। चलिए इस शानदार डील के बारे में जानते हैं…
OnePlus 13R पर डिस्काउंट ऑफर
OnePlus 13R को कंपनी ने देश में 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन अभी आप अमेजन की सेल में इस फ्लैगशिप-किलर डिवाइस को सिर्फ 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस दमदार डिवाइस पर 4,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। साथ ही इस सेल में खास बैंक ऑफर भी मिल रहा है जहां आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 2,250 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं।
इतना ही नहीं आप इस डिवाइस पर शानदार एक्सचेंज ऑफर भी ले सकते हैं और अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर सकते हैं। जिससे आप वनप्लस के डिवाइस को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। हालांकि ये एक्सचेंज पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है।