OnePlus ग्लोबल मार्केट में 23 मार्च को अपनी OnePlus 9 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन पेश करेगी जिसमें OnePlus 9 और 9 Pro शामिल हैं। कंपनी की ओर से OnePlus 9 सीरीज के कई खास फीचर्स का खुलासा किया जा चुका है जिसमें प्रोसेसर से लेकर कैमरा तक शामिल है। सबसे खास बात है कि OnePlus 9 सीरीज के साथ यूजर्स को दो साल की वारंटी मिलेगी। जबकि आमतौर पर स्मार्टफोन के साथ केवल एक साल की ही वारंटी दी जाती है। 
OnePlus 9 सीरीज को लेकर कंपनी के सीईओ Pete Lau ने हाल ही में खुलासा किया है कि इस सीरीज के साथ यूजर्स दो साल की वारंटी का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह वारंटी केवल चीनी यूजर्स के लिए होगी या ग्लोबली इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसका खुलासा लॉन्च के दौरान ही होगा। लेकिन OnePlus 9 सीरीज के साथ दो साल वारंटी के फैसले के बाद अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए एक चुनौती खड़ी हो सकती है। क्योंकि बाजार में उपलब्ध होने वाले स्मार्टफोन के साथ केवल एक साल की ही वारंटी दी जाती है। ऐसे में OnePlus का यह फैसला जहां यूजर्स के लिए जहां काफी राहतभरा होगा वहीं अन्य कंपनियों को चुनौती भी देगा।
OnePlus 9 5G में 6.5 का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। जबकि OnePlus 9 Pro में 6.67 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। सामने आए टीजर के मुताबिक कंपनी इस सीरीज को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर पेश कर सकती है। इनमें 12जीबी रैम के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। OnePlus 9 Pro में 50MP का का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। जबकि OnePlus 9 का मेन सेंसर 48MP का होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal