वनप्लस के नए अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन फिर से लीक हुए हैं। एक वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन में वनप्लस 5टी जैसा ही कैमरा सेटअप मिल सकता है।Techslize पर लीक फोन के फोटो के मुताबिक OnePlus 6 के फीचर्स हाल ही में लॉन्च हुए Oppo R15 से मिलते-जुलते हैं।
इसके अलावा लीक रिपोर्ट की मानें तो इसमें एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6.28 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगी। फोन में 2.7GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक कैमरा 20 मेगापिक्सल का और दूसरा 16 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि इस बार फोन में बड़ी बैटरी यानी 3450mAh की बैटरी मिल सकती है। फोन की डिजाइन भी iPhone X जैसी और कीमत 37,700 रुपये हो सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal