OnePlus 13R में मिलेगा कौन सा प्रोसेसर?

OnePlus 7 जनवरी को एक ग्लोबल इवेंट करने जा रहा है। इस इवेंट में OnePlus 13 और OnePlus 13R को भारत समेत ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी लॉन्च से पहले धीरे-धीरे फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी दे रही है। अब कंपनी ने ये बताया है कि ये अपकमिंग स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा।

OnePlus 13R को पिछले साल के OnePlus 12R के अपग्रेड के तौर पर मार्केट में 7 जनवरी को पेश किया जाएगा। ये भी साफ हो गया है कि यह भारत में ये फोन अमेजन के जरिए उपलब्ध होगा। फिलहाल लॉन्च को समय बाकी है। हालांकि, चीनी टेक ब्रांड ने टीजर के जरिए अपने अपकमिंग फोन की डिटेल का खुलासा करना शुरू कर दिया है। अब कंपनी ने बताया है कि ये फोन आखिर प्रोसेसर के साथ आएगा। आपको बता दें कि हैंडसेट OnePlus 13 के साथ लॉन्च होगा।

Amazon ने अपनी वेबसाइट पर OnePlus 13R के भारत में लॉन्च को लेकर एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बनाया है। इस लिस्टिंग में बताया गया है कि हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर चलेगा। इसमें AI-पावर्ड फीचर्स दिए जाने की बात कही गई है, जिसमें AI नोट्स भी शामिल हैं। आपको बता दें कि वनप्लस 13 पहले से ही चीन में उपलब्ध है। ये फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर पर चलता है। वहीं, OnePlus 12R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया था।

OnePlus 13R को लेकर अब तक सामने आ चुकी हैं ये जानकारियां
OnePlus 13R 7 जनवरी को OnePlus 13 के साथ भारत समेत ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होगा। लॉन्च इवेंट रात 9 बजे IST से शुरू होगा। माना जा रहा है कि OnePlus 13R OnePlus Ace 5 के रीब्रांड के तौर पर लॉन्च होगा, जिसे 26 दिसंबर को चीनी बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाना है।

OnePlus 13R देश में एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोयर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसमें 6,000mAh की बैटरी शामिल होगी, जो OnePlus 12R की 5,000mAh की बैटरी से बड़ी होगी। इस फोन में ग्रीन लाइन वरी-फ्री सॉल्यूशन प्रोग्राम के साथ ग्रीन लाइन दिक्कतों के लिए लाइफटाइम वारंटी भी दी जाएगी।

एक पुरानी लीक के मुताबिक OnePlus 13R 12GB रैम के साथ आएगा। ये एंड्रॉयड 15-बेस्ड ऑक्सीजनओएस 15.0 पर चल सकता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच (1,264×2,780 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर और सेफ्टी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com