Oneplus 13 का डिजाइन आया सामने

Oneplus घरेलू मार्केट के लिए एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। अपकमिंग फ्लैगशिप फोन को अक्टूबर के अंत में चाइनीज बाजार में पेश किया जाएगा। जबकि कुछ समय बाद इसकी एंट्री भारत में भी होगी। लॉन्च होने से पहले फोन के बारे में तमाम तरह की डिटेल ऑनलाइन सामने आ गई है। एक Weibo पोस्ट में फोन की डिजाइन भी दिख गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 13 फ्लैटर बैक डिजाइन और साइड एजस के साथ एंट्री लेगा, जो पिछले फोन से थोड़ा अलग है।

OIS सपोर्ट वाला कैमरा

इसमें टेक्चर्ड फिनिश के साथ स्पोर्ट मैटे फिनिश होगा। जिसकी फिनिश पिछले Oneplus 12 की तुलना में बेहतर होगी। डिजाइन के लिहाज से इसमें ज्यादा बदलाव की उम्मीद तो नहीं है, लेकिन कई मेजर चीजें इसमें बदल जाएंगी। Oneplus के इस फोन को लॉन्च से पहले कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है। जहां  इसके स्पेक्स की कुछ डिटेल भी मिली है। इसमें 5G, 4G LTE, W-Fi, ब्लूटूथ और नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसमें कथित तौर पर 50MP OIS और EIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा होगा। लिस्टिंग के अनुसार, यह 4,096×3,072 पिक्सल के रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें कैप्चर कर सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP कैमरा होने की बात कही गई है।

Qualcomm का लेटेस्ट चिपसेट

फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 4 हो सकता है, जिसे Snapdragon 8 Elite भी कहा जा रहा है। इस चिप को 21 अक्टूबर को पेश किया जा रहा है। वनप्लस का फ्लैगशिप फोन पहले चाइना में लॉन्च होगा और कुछ दिन बाद इसे भारत समेत ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।

डिस्प्ले और चार्जिंग सपोर्ट

दूसरी खूबियों की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का माइक्रो-कर्व्ड 2K LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जो BOE X2 पैनल के साथ आता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स और HDR कंटेंट प्ले करते समय 6000 निट्स तक है। फोन में 6,000mAh की बड़ी हाई-डेंसिटी सिलिकॉन एनोड बैटरी है, यह 50W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Oneplus 12 और 12R के स्पेसिफिकेशन

कलर 

Flowy Emerald, Silky Black Cool Blue, Iron Gray

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com