OnePlus का 7100mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन, 50MP सेल्फी कैमरा और दमदार प्रोसेसर भी

OnePlus Nord CE5 5G फ्लिपकार्ट पर शानदार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इस फोन में OIS और EIS सपोर्ट वाला 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 7100mAh की बड़ी बैटरी है। बैंक ऑफर के साथ 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिससे कीमत 20135 रुपये रह जाती है। इसमें 6.77 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक 8350 प्रोसेसर है। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा भी है।

क्या आप भी काफी वक्त से मिड रेंज सेगमेंट में कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां तो फ्लिपकार्ट आपके लिए जबरदस्त ऑफर लाया है जहां OnePlus का Nord CE5 5G शानदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस फोन में OIS और EIS सपोर्ट वाला 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 7,100mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है। साथ ही फोन में और भी कई जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं। चलिए इस स्मार्टफोन डील पर एक नजर डालते हैं…

OnePlus Nord CE 5 पर डिस्काउंट ऑफर
दरअसल OnePlus Nord CE 5 का वैसे तो एक्चुअल प्राइस 24,999 रुपये है लेकिन अभी आप इस फोन को बैंक ऑफर के साथ 4000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। अभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यह डिवाइस 24,135 रुपये में लिस्टेड है। Flipkart Axis Bank Credit कार्ड के साथ कंपनी 4000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद फोन की कीमत 20,135 रुपये रह जाती है। Flipkart SBI Credit Card पर भी आपको यह बैंक ऑफर मिल जाएगा।

इतना ही नहीं फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप 22,050 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ले सकते हैं लेकिन आपको बता दें कि ये एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करती है। यानी अगर आप एक मिड रेंज फोन ही एक्सचेंज करते हैं तो आपको अच्छी एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है।

OnePlus Nord CE 5 के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डिवाइस में 6.77-इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फोन में हाई ब्राइटनेस मोड है जो 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस ऑफर करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 8350 प्रोसेसर मिलता है जो 8GB/12GB LPDDR5X रैम और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है।

OnePlus Nord CE 5 के कैमरा स्पेक्स
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में OIS और EIS सपोर्ट वाला 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा मिल जाता है, जिसके साथ 8MP का सैमसंग ओमनिविजन OV08D10 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 50MP का Sony IMX480 फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। डिवाइस में 7,100mAh की बड़ी बैटरी और 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com