OMG : बिना प्राइवेट पार्ट के ही इस शख्स ने करीब 100 महिलाओं से बनाये शारीरिक सम्बन्ध

यह सभी लोग जानते है कि शारीरिक संबन्ध के लिए प्राइवेट पार्ट का होना जरुरी है। लेकिन इस शख्‍स पर लगभग एक घंटे की डॉक्‍यूमेंट्री भी बनी है और उसे ‘टीएलसी’ टीवी चैनल पर ‘मैन विथ नो पेनिस’ नाम से प्रसारित किया गया। एंड्र्यू का कहना है कि जन्‍म के समय से ही उसे ‘ब्‍लैडर एक्‍सट्रॉफी’ नामक अजीब बीमारी थी। डॉक्‍टर ने इस मूत्राशय को सही तो कर दिया, लेकिन उसका गुप्‍तांग कभी विकसित नहीं हो पाया।
बिना प्राइवेट पार्ट के बनाया रिलेशन:
द इंडिपेंटेंड में छपी खबर के मुताबिक, यह शो जब टीवी पर लाइव हुआ तो एंड्र्यू ने माना कि उसके कई महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं और फिलहाल उसका एक गर्लफ्रेंड भी है।
इस डॉक्‍यूमेंट्री में एंड्र्यू ने बताया कि उसने कैसे महिलाओं से इस रहस्‍य को छुपा कर रखा था। उसे महिलाओं को फांसने में महारत हासिल थी, इस वजह से उसे कामयाबी भी मिली।
कैसे करता था महिलाओं को खुश:
यहां रात में कुंवारी लड़कियों के कपड़े उतारकर, मां-बाप कराते हैं ये गन्दा काम एंड्र्यू ने बताया, ‘मुझे पूरा यकीन था कि बिस्‍तर पर महिलाओं को कैसे खुश रखा जाता है। जब भी वह मेरे नजदीक आती थी, उन्‍हें मैं इतना प्‍यार करता था कि वह मेरा रहस्‍य जान ही नहीं पाती थी।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com