हॉलीवुड में लोग अक्सर ऐसा कुछ बोल जाते हैं जिन्हें लेकर बाद में विवाद खड़े हो जाते हैं. अमेरिकन एक्ट्रेस और वांडरपंप रूल्स की स्टार स्कियाना मैरी ने एक इंटरव्यू के दौरान काइली जेनर के बारे में ऐसा कुछ कह दिया जो अमूमन नहीं कहा जाता. द टुमारो शॉ पर स्कियाना ने कहा कि वह काइली के साथ थ्रीसम सेक्स करने को राजी है.
हालांकि मैरी यह जानती है कि कायली अभी अपने रैपर बॉयफ्रेंड के साथ सीरियस अफेयर पर हैं. हालांकि कायली की तरफ से अभी इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की गयी है. स्कियाना हाल ही में अपने पति माइक से अलग हुई है और वह अभी सिंगल है. स्कियाना ने कहा कि बहुत लोगों के दिमाग में यह ख्याल आते हैं लेकिन वह सामने आकर नहीं बोलते.
मेरे दिमाग में जो ख्याल आए वह मैंने आपको बता दिए. शो के दौरान मैरी ने डोनाल्ड ट्रम के बारे में भी बिंदास बयान दिए. उन्होंने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप टैक्स के कारण मेरे पैसे बचा देते हैं तो मुझे उनके राष्ट्रपति बनने से कोई आपत्ति नहीं है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal