मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला जहां चूहे रोज घर में सो रहे जिंदा इंसानों का मांस खा जाते हैं। जानकारी मुताबिक हामूखेड़ी गांव की बस्ती में रहने वाले करीब 250 लोगों में से 50 की उम्र पार कर चुके कई लोग कुष्ठ रोग से पीड़ित हैं। कुष्ठ रोग के कारण उनकी हाथ पैर की उंगुलियां सिकुड़ गई हैं और शरीर के कई हिस्से सुन्न पड़ गए हैं। जिससे उन्हें यदि सुई भी चुभाई जाए तो उन्हें पता नहीं चलता। यही वजह से कि जब उनके शरीर को जंगली चूहे खाते हैं तो उन्हें पता ही नहीं चलता।
#इसी गांव में 80 साल की मांगूबाई कुष्ठ रोग से पीड़ित है। एक दिन मांगूबाई जब सुबह उठी तो उसके दाएं पैर की दो अंगुलियां नहीं थीं। पैर के घाव पर मक्खियां भिनभिना रही थीं। धीरे-धीरे उसके हाथ-पैर में जख्म बढ़ते गए और मांस गायब होता रहा।