बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में आ गए है। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थी कि शाहिद को पेट का कैंसर हो गया है। इस खबर को लेकर उनके करीबी लोगों और घरवालों ने अब एक बयान जारी किया है।
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए शाहिद के परिवार के एक सदस्य ने कहा कि लोग कुछ कैसे लिख सकते हैं और इस अफवाह कोई आधार नहीं है और इस तरह की अफवाह फैलाने का जिम्मेदार किसे ठहराया जाए।
ये शक्श बनना चाहता था करीना कपूर के बच्चो का बाप, नाम जानकर हो जायेंगे हैरान
शाहिद कपूर की मैनेजर आकांक्षा ने भी इन खबरों को गलत बताया है। आकांक्षा ने बताया की जब शाहिद को इस बारे में पता लगा तो वो खुद हंस पड़े। शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, यह फिल्म 2019 में रिलीज होगी।
फिल्म कबीर सिंह तेलुगु की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक है। ये फिल्म एक ऐसे मेडिकल स्टूडेंट की कहानी है जिसे अपने से छोटी लड़की से प्यार हो जाता है। इस फिल्म ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में सफलता के झंडे गाढ़े थे और ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal