अक्सर आंखों की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए स्त्रियां काजल का उपयोग करती ही हैं लेकिन यह हमारी आंखों को कई प्रकार से लाभ भी पहुंचाता है। आंखों की कई प्रकार की बीमारियां अक्सर देखने में आती है। काजल इन सभी से हमारा बचाव करता है। आप यदि काजल लगाती हैं तो इससे न सिर्फ आपकी ख़ूबसूरती बढ़ती है बल्कि कई प्रकार के फायदे भी आपको मिलते हैं। 

काजल लगाने के लाभ:
# आंखों में काजल लगाने से आपकी आंखें ज्यादा आकर्षक लगती हैं। इससे आपकी आंखों की शेप तथा आपका लुक भी सुंदर लगता है। वर्तमान में बहुत सी महिलायें पेंसिल वाले काजल का यूज करती हैं।
# काजल आपकी आंखों की रौशनी को भी बढ़ाने में मदद करता है। लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें की आंखों की रौशनी को बढ़ाने के लिए आप सदैव घर बना काजल ही प्रयोग करें।
धन और यश पाना चाहते हैं, तो रविवार को करें ये 5 चमत्कारिक उपाय …
# कभी कभी आंखों में कीट पतंगे गिर जाते हैं तो आंखों से पानी आने लगता है। यदि आप काजल का नियमित रूप से प्रयोग करती हैं तो इस प्रकार की समस्या आपके सामने कभी नहीं आती है।
# यदि आप नियमित तौर पर काजल का यूज करती हैं तो आपकी आंखों का धूप से बचाव होता है। अक्सर धूप में आंखें लाल हो जाती हैं तथा आंखों से पानी आने लगता है।
# काजल आपके बच्चों को बुरी नजर से भी बचाता है। पहले दादी नानी घर पर काजल बना कर बच्चों के माथे या कान के पीछे लगाती थीं। इसका कारण यही था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal