आखिरकार इस बात का पता चल गया है कि आखिर क्यों पुरुष गंदे अडवियर पहनते हैं. इसका खुलासा एक सर्वे में हुआ है. ये सर्वे इंटरनेट मार्केट रिसर्च पोर्टल YouGov ने किया. सर्वे में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.
क्या पता चला सर्वे में
जो तथ्य सर्वे के दौरान सामने आए उसमें सबसे मजेदार यह था कि 18 फीसदी पुरुष ज्यादातर बिना धोए अंडरवियर पहनते हैं. वहीं, 93 फीसदी महिलाएं एक बार अंडरवियर पहनने के बाद धोती हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि हर पुरुष ऐसा नहीं होता तो आपकी ये राय भी बदल सकती है. सर्वे के दौरान कई पुरुषों ने इस बात को कबूला है कि वो एक ही अंडरवियर कई दिन तक पहनते रहते हैं.
जब महिलाऐं पोर्न देखती हैं तो उसके बाद क्या होता, जानकर आप हो जायेगें पागल…
जब इस सर्वे के बारे में महिलाओं को बताया गया तो उन्होंने कहा कि पुरुषों की इस आदत के बारे में जानकर उन्हें घिन आती है.
पुरुषों की ये आदतें भी जानिए
सर्वे में पता चला है कि पुरुष एक बेडशीट को बिना धोए एक महीने तक इस्तेमाल करते रहते हैं. जबकि महिलाएं बेडशीट को अधिकतम तीन सप्ताह तक यूज करती हैं. पुरुषों की गंदगी का आलम ये है कि उनकी ऑफिस सीट पर, किसी महिला की सीट की मुकाबले 10 फ़ीसदी अधिक बैक्टीरिया होते हैं.