इंसान चाहे चांद पर चले जाए या फिर मंगल पर लेकिन जुगाड़ करना नहीं छोड़ेंगे। इस बार एक महिला की जुगाड़ कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, न्यूजीलैंड की एक महिला ने प्लास्टिक की खाली बोतल को पिचका कर बनाई गई एक काम चलाऊ चप्पल को ऑनलाइन बेच रही है। पता है… कितने रुपये में? 1423 रुपये (20 डॉलर) में। फोटो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि चप्पल को प्लास्टिक की बेकार पड़ी बोतलों की मदद से तैयार किया गया है और उसमें फीते भी लगाए गए हैं।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal