टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में विवादित कमेंट्स के कारण निलंबित क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और उन्होंने मकर संक्रांति पर पतंग भी नहीं उड़ाई। इस बात का खुलासा हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या ने किया। 
उल्लेखनीय है कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक कमेंट्स किए थे जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई हुई थी। इनके खिलाफ माहौल बनता देख बीसीसीआई ने इन्हें निलंबित कर दिया था और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में से स्वदेश भेज दिया था।
पिता हिमांशु ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद हार्दिक ने खुद को एक तरह से घर के अंदर बंद कर लिया है, वो किसी से बात भी नहीं कर रहा है और किसी से मुलाकात भी नहीं कर रहा है। उसने मकर संक्रांति पर पतंग भी नहीं उड़ाई। हार्दिक ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को एडिलेड मे हुए दूसरे वनडे को भी घर में अकेले देखा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal