पोपुलर लाइव वीडियो चैट की सुविधा देने वाली साइट Omegle ने अपनी सेवाएं बंद करने का एलान किया है। Omegle 14 साल से अपनी सेवा दे रही थी। कहा जा रहा है कि ऑनलाइन अब्यूज की शिकायत मिलने के बाद Omegle ने अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है। कोरोनाकाल में Omegle के यूजर्स काफी बढ़े थे। Omegle पर बच्चे से लेकर व्यस्क तक सभी तरह के यूजर्स थे।
कंपनी के संस्थापक लीफ के ब्रूक्स ने एक बयान में कहा कि वेबसाइट का संचालन अब आर्थिक या मनोवैज्ञानिक रूप से टिकाऊ नहीं रह गया है। संस्थापक का यह बयान तब आया है जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दुनियाभर के नियामकों की बढ़ती जांच का सामना करना पड़ रहा है।
इसी सप्ताह की शुरुआत में ही ऑफकॉम ने यूके ऑनलाइन सुरक्षा अधिनियम का अनुपालन करने वाले तकनीकी प्लेटफार्मों के लिए अपना पहला मार्गदर्शन जारी किया और संचार नियामक ने ऑनलाइन ग्रूमिंग पर जोर दिया था। एक अमेरिकन ने ओमेगल पर एक पीडोफाइल के साथ गलत ढंग से पेयर करने का आरोप लगाया है।
दावे के मुताबिक एक नाबालिग यूजर के अकाउंट को लेकर ओमेगल के खिलाफ नवंबर 2021 में मुकदमा दायर किया गया था। कोर्ट में ओमेगल की कानूनी टीम ने तर्क दिया कि जो कुछ हुआ उसके लिए वेबसाइट दोषी नहीं है। गुरुवार को ब्रूक्स ने माना कि कुछ लोगों ने उनके प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग किया, जिसमें जघन्य अपराध भी शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal