NZ vs ENG: केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के इतिहास को हिला डाला

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। विलियमसन ने वो कर दिखाया है जो उनके देश का कोई और बल्लेबाज नहीं कर सका। उन्होंने ये काम अपने देश के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम के सामने किया है जो इस समय इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच हैं।

विलिसमयन ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 61 रन बनाए। इसी के साथ वह वो काम कर गए जो कोई और नहीं कर सका। टेस्ट के खास बल्लेबाजों की लिस्ट में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना नाम लिखवा लिया है।

बने नौ हजारी
विलियमसन ने इस पारी के दौरान अपने 9000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर में ये मुकाम हासिल किया। इसी के साथ पूरा हेग्ले ओवर उनके अभिनंदन में गूंज उठा और दर्शक उनके लिए तालियां बजाने लगे। विलियमसन सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने सबसे तेजी से टेस्ट में 9000 रन पूरे किए थे। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हैं। तीसरे नंबर पर विलियमसन के साथ श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा और पाकिस्तान के यूनिस खान हैं। इन तीनों ने 103 टेस्ट मैचों में ये मुकाम हासिल किया है।

विलियमसन ने अपनी पारी में 86 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके मारे। उन्होंने मुश्किल समय में विकेट पर पैर जमाए और टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन अर्धशतक से आगे नहीं जा पाए। उन्हें क्रिस वोक्स ने आउट किया। विलियमसन ने पहली पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की थी और 93 रन बनाए थे। पहली पारी में वह शतक से चूक गए थे।

इंग्लैंड मजबूत
जहां तक मैच की बात है तो न्यूजीलैंड की टीम दबाव में है। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 499 रन बनाए और 151 रनों की बढ़त ले ली थी। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में लड़खड़ा गई। इंग्लैंड की बढ़त को पार करने में ही उसने अपने छह विकेट खो दिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com