पाकिस्तान सरकार भारत के साथ शांतिपूर्ण वार्ता की बहाली में बाधक बने मुद्दों का हल निकालने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) नियुक्त करने पर विचार कर रही है. पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री बनने के बाद से इमरान खान शांति वार्ता की बहाली के लिए कोशिशें कर चुके हैं. मगर भारत ने पाकिस्तान को यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते. बातचीत तभी हो सकती है, जब सीमा पार से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद बंद हो.