NSA अजीत डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया

भारत और अमेरिका के बीच नई दिल्ली में दो दिवसीय टू प्लस टू वार्ता के मौके पर दोनों देशों के रिश्तों में गर्मजोशी की एक बानगी दिखाई दी है। दरअसल, वार्ता के लिए भारत आए अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के साथ भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एक बैठक की है। इस बैठक से पहले एनएसए डोभाल ने दोनों विदेशी मेहमानों का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एनएसए डोभाल अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान डोभाल वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नियमों के अनुसार अभिवादन के लिए हाथ मिलाने के बजाय विदेशी मेहमानों की कोहनी से अपनी कोहनी को स्पर्श करते दिख रहे हैं। जबकि दोनों पक्षों के चेहरे पर खुशी के भाव साफ दिखाई पड़ते हैं। इससे जाहिर है कि पिछले कुछ सालों में भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और भी मजबूत और प्रगाढ़ हुए हैं।

नई दिल्ली में मंगलवार को एनएसए अजीत डोभाल ने भी साउथ ब्लॉक में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर के साथ बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक काफी रचनात्मक रही और इस दौरान रणनीतिक महत्व के मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों ने साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और सभी डोमेन में क्षमताओं का निर्माण करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। ताकि एक सुरक्षित, स्थिर और नियम या कानून-आधारित क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा वाले वातावरण सुनिश्चित हो सके।

बता दें कि टू प्लस टू बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिकी रक्षा और विदेश मंत्री सोमवार को भारत पहुंच गए थे। यब बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनातनी जारी है। ऐसे में चीन की नजर भी भारत और अमेरिका के बीच हो रही इस बैठक पर है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी रक्षा और विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि टू प्लस टू वार्ता के इस दौरान दोनों देशों ने BECA समझौता (बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस समझौते से दोनों देशों के बीच सूचनाओं को साझा करने में और भी आसानी होगी। सिर्फ यही नहीं इसके अलावा भी कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com