टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल पांच दिसंबर के दिन नोकिया 8.2 (Nokia 8.2) और नोकिया 2.3 (Nokia 2.3) को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले ही दोनों डिवाइसेज की कई रिपोर्ट्स लीक हुई थी, जिनमें कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले की जानकारी का खुलासा हुआ था।
हाल ही में नोकिया 2.3 को लेकर एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इसकी कीमत की जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन की कीमत बजट सेगमेंट में रखेगी। साथ ही यूजर्स को इस फोन में बड़ी बैटरी के साथ शानदार फीचर्स मिलने की उम्मीद हैं।
नोकिया पावरयूजर की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगामी स्मार्टफोन नोकिया 2.3 की कीमत 97 यूरो (करीब 8,700 रुपये) रखेगी। इसके साथ ही यह फोन चारकोल कलर ऑप्शन का साथ उपलब्ध होगा। इससे पहले भी इस फोन को कई वेबसाइट्स पर स्पॉट किया गया था।