जब से HMD ग्लोबल ने अपने फ्लैगशिप में नोकिया के स्मार्टफोन्स बनाने शुरू किए हैं, तब से नोकिया ने एक बार फिर से मोबाइल फोन बाजार में अपनी पैठ बनाना शरू कर दिया है। HMD ग्लोबल के फ्लैगशिप में बनने वाले नोकिया कई अच्छे स्मार्टफोन्स बाजार में उतारे जा चुकी है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। भारत में नोकिया के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने Nokia 5.1 Plus को लॉन्च किया है। इस समार्टफोन को Nokia 6.1 Plus के साथ पेश किया गया। Nokia 6.1 Plus के लॉन्च के समय जूहो ने वादा किया था कि Nokia 5.1 Plus को बजट रेंज में उतारा जाएगा। एक महीने के भीतर ही इस स्मार्टफोन को भारत में 10,999 रुपये की बजट कीमत में लॉन्च किया गया है।
उपलब्धता
नोकिया के इस डिवाइस का मुकाबला शाओमी के बजट स्मार्टफोन्स से होगा। शाओमी बजट रेंज के स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में उतारने के लिए जानी जाती है। लेकिन, एक बात है जो नोकिया के इस स्मार्टफोन को शाओमी के स्मार्टफोन्स से ऊपर रखती है वो यह कि नोकिया का डिवाइस ओपन सेल में ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध हो जाते हैं। जबकि, शाओमी के बजट स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आपको फ्लैश सेल का इंतजार करना पड़ता है। अगर, आप इसे ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो आपको तय कीमत से ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। उपलब्धता के मामले में नोकिया का यह स्मार्टफोन शाओमी के बजट स्मार्टफोन्स पर भारी पड़ेगा। आइए, जानते हैं Nokia 5.1 Plus के मुख्य फीचर्स के बारे में