Nissan India भारत में लांच करेगी compact SUV सब-4-मीटर

जापानी मल्टीनेश्नल कार निर्माता कंपनी Nissan India (निसान इंडिया) भारतीय बाजार के लिए एक नई सब-4-मीटर SUV (एसयूवी) पर काम कर रही है, और इसे इसी साल 2020 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा।

निसान का कहना है कि नई सब-कॉम्पेक्ट SUV को एक ऑल न्यू प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। कंपनी ने इस एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी का खुलासा करने से मना कर दिया।

हालांकि ऑटो सेक्टर के जानकारों का मानना है कि यह मॉडिफाइड सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म हो सकता है, जिस पर Renault Triber (रेनॉ ट्राइबर) को बनाया गया है।

जापानी मल्टीनेश्नल कार निर्माता कंपनी Nissan India (निसान इंडिया) भारतीय बाजार के लिए एक नई सब-4-मीटर SUV (एसयूवी) पर काम कर रही है, और इसे इसी साल 2020 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा।

निसान का कहना है कि नई सब-कॉम्पेक्ट SUV को एक ऑल न्यू प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। कंपनी ने इस एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी का खुलासा करने से मना कर दिया।

हालांकि ऑटो सेक्टर के जानकारों का मानना है कि यह मॉडिफाइड सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म हो सकता है, जिस पर Renault Triber (रेनॉ ट्राइबर) को बनाया गया है।

कंपनी ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में अपनी इस आनेवाली एसयूवी की पहली टीजर तस्वीर से पर्दा उठाया। इस नई कॉम्पैक्ट SUV का कोडनेम EM2 रखा गया है।
Nissan भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपने हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नई-नई गाड़ियां ला रहा है। निसान इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी भारत में एक नई सब कॉम्पैक्ट SUV लाएगी। कंपनी की योजना है कि वह हर साल भारत में अपना एक नया उत्पाद लॉन्च करेगी। इसके अलावा डैटसन भी भारत में अपनी मौजूदा लाइन अप के अपडेट्स लॉन्च करती रहेगी।
Nissan की इस नई एसयूवी का डिजाइन जापान में तैयार होगा। हालांकि कंपनी इस गाड़ी का उत्पादन भारत में करेगी। यानी Nissan की यह नई SUV मेड इन इंडिया होगी।
Nissan की नई sub compact SUV का भारत में मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza, Hyundai Venue, Tata Nexon, Ford EcoSport और Mahindra XUV300 जैसी कारों से होगा।
जापान की इस दिग्गजन ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारत में साल 2005 से अब तक 6100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। फिलहाल कंपनी की भारत में 220 आउटलेट्स हैं।
कंपनी अभी तक 4.8 लाख व्हीकल्स और 75 लाख इंजन का निर्माण भारत में कर चुकी है। अब यह भारत में अपना कारोबार बढ़ाने में जुटी है। भारत में इस समय निसान की Micra, Kicks, Sunny और GT-R सुपरकार जैसी कई मॉडल्स उपलब्ध हैं। इसके साथ-साथ Datsun के redi Go और Go Plus मॉडल्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com