Nidahas Trophy 2018: श्रीलंकाई कोच ने टीम इंडिया को माना बेस्ट, शिकस्त देने के लिए बनाई यह रणनीति

Nidahas Trophy 2018: श्रीलंकाई कोच ने टीम इंडिया को माना बेस्ट, शिकस्त देने के लिए बनाई यह रणनीति

निदाहस ट्राई सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला आज (मंगलवार) टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का आगाज होने से पहले ही श्रीलंका के कोच चंडिका हाथुरूसिंघा ने टीम इंडियो को इस ट्राई सीरीज का प्रमुख दावेदार बताया। कप्तान विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और एमएस धोनी के बिना इस दौरे पर आई टीम इंडिया टूर्नामेंट की सबसे फेवरेट टीम है।Nidahas Trophy 2018: श्रीलंकाई कोच ने टीम इंडिया को माना बेस्ट, शिकस्त देने के लिए बनाई यह रणनीति

सोमवार को हाथुरूसिंघा ने कहा, ‘टीम इंडिया ने हालिया सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। आईसीसी की रैंकिंग में भी वह मेजबान टीम से काफी बेहतर स्थान पर है। वहीं मौजूदा दौर में श्रीलंका की टीम ने बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। टीम इंडिया को चुनौती देने के लिए हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी।’
 
उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में श्रीलंका की टीम मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत थी। लेकिन मेजबान टीम की असली परीक्षा मंगलवार को टीम इंडिया के साथ पहले मुकाबले में होगी। बता दें कि टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ हाल के सात टी-20 मैचों में सभी में जीत दर्ज की है और वह रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है, जबकि श्रीलंका आठवें स्थान पर है।’

गौरतलब है कि द. अफ्रीका के लंबे दौरे के बाद कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी समेत जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है। 15 स्क्वाड वाली इस टीम का नेतृत्व टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com