राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार सुबह मुंबई-दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में छापेमारी की। एनआईए अधिकारियों की एक टीम मुंबई के विक्रोली इलाके में अब्दुल वाहिद शेख के आवास पर पहुंची है। शेख को 2006 के मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में बरी कर दिया गया था। लखनऊ के मदेयगंज में NIA की छापेमारी खत्म हो गई है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, यूपी समेत कई अन्य राज्यों में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के परिसरों पर छापेमारी कर रही है। लखनऊ के मदेयगंज में NIA की छापेमारी खत्म हो गई है। NIA की टीम अनीस नाम के युवक को साथ ले गई है। छापेमारी में NIA ने कुछ किताबें भी जब्त की हैं।
NIA की टीम ने लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर 3 घरों में छापेमारी की। मास्टर शमीम, डॉक्टर ख्वाजा, मौलाना जमील के घर पर छापेमारी की गई। मास्टर शमीम से एनआईए की टीम ने पूछताछ की। एनआईए अधिकारियों की एक टीम मुंबई के विक्रोली इलाके में अब्दुल वाहिद शेख के आवास पर पहुंची है। शेख को 2006 के मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में बरी कर दिया गया था।