दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर हवाई फायरिंग करने के आरोपी जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह को बुधवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है. उस हवाई फायरिंग में एक महिला अतिथि को गोली लगी थी जिसका दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.
राजू के पास के एक पिस्तौल भी बरामद की गई है. अधिकारियों ने कहा कि राजू को दिल्ली लाया जा रहा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इससे पहले पुलिस ने वसंतकुंज में सिंह के फार्म हाउस से दो राइफल और 800 कारतूस बरामद किये थे. घायल महिला की पहचान अर्चना गुप्ता के रूप में हुई है, जो पेशे से आर्किटेक्ट हैं.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला के पति की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि वह सोमवार की रात नए साल के मौके पर अपने दोस्तों के साथ वसंत कुंज में एक फार्म हाउस में मौजूद थे. इस दौरान आधी रात को राजू सिंह ने दो-तीन हवाई फायर किए.
महिला के पति ने शिकायत में कहा कि तत्काल उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी गिर गईं और उनके शरीर से खून बहने लगा. अधिकारी ने कहा कि सिंह के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं और शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पांच अन्य मामले भी दर्ज हैं. उनकी पत्नी बिहार विधान परिषद की सदस्य रह चुकी हैं.