RBI ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.25 फीसद की कटौती की है। अब होम और ऑटो लोन लेने वालों को उनकी EMI का बोझ घटेगा। इसके साथ ही शीर्ष बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) ने RTGS और NEFT पर बैंको की ओर से वसूले जाने वाले चार्जेस को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला किया है। RBI ने बैंकों को कहा कि फायदा ग्राहकों को देना सुनिश्चित करे।